पुलिस ने पहले कार से बरामद किया 7.20 ग्राम चिट्टा,बाद में आरोपी के घर में मिली 450 ग्राम चरस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

02 फरवरी।नूरपुर जिला पुलिस ने एक कार 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद करने के बाद एक रिहायशी मकान में छापामारी करके 450 ग्राम चरस पकड़ी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के अधीन मेहकड़ में नाका बंदी के दौरान HP 38B,3835 आल्टो कार में सवार कमलदीप पुत्र रमेश निवासी लेहरुन व पवन कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी सकोह देहरी तहसील फतेहपुर,जिला कांगड़ा से 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पुछताछ अमल में लाई गई तथा पुछताछ के आधार पर आरोपी पवन पुत्र गिरधारी लाल के रिहायशी मकान सकोह (देहरी) में छापामारी करके 450 ग्राम चरस बरामद करने में भी सफलता हासिल की गई है।इस अभियोग में गिरफ्तार आरोपी कमलदीप पुत्र रमेश निवासी लेहरुन शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है और इस पर पहले से ही कई मामले पंजीकृत है।डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *