राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाली में 7 दिवसीय NSS शिविर समाप्त
आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला
28 फरवरी। उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाली में 7 दिवसीय NSS केम्प का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानचार्य मान सिंह ने बताया कि 7 दिवसीय इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा कार्य किया। गांव की अधिकतर सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की अपील की।
मुख्यातिथि संजय शर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों को मोटर व्हीकल कानून की जानकारी दी और उनका उलंघन न करने की अपील की, इसके साथ उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने सभी से अपील की कि नशा कारोबारियों की सूचना गुप्त तरीके से पुलिस विभाग को दें। जानकारी देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।
गौर रहे कि संजय शर्मा ने जबसे कोटला चौकी का कार्यभार संभाला है तबसे उन्होंने नशा माफिया पर नकेल कसी हुई है और कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।