आवाज़ ए हिमाचल
पुणे। एक दर्दनाक घटना ने बुधवार को सभी को चौंका कर रख दिया है। एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 लोगों के शव नदी किनारे मिले हैं। मरने वालों में दंपती, उनकी बेटी, दामाद और तीन नाती-पोते शामिल हैं। पुलिस ने सातों के शव दौंड़ स्थित भीमा नदी के किनारे से बरामद कर लिए हैं। ये शव 18 से 21 जनवरी के बीच बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला सामुहिक आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि चचेरे भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते इन सातों की हत्या की थी और इनकी मौते को सुसाइड का रूप दे दिया था। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। इस घटना के संबंध में पुलिस ने मंगवार देर रात को चचेरे भाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि इन सभी लोगों को आपसी रंजिश के चलते उनके ही कुछ परिचितों और रिश्तेदारों ने पहले कुछ खिलाया और जब वे बेहोश हो गए तो उन्हें नदी में फेंक दिया।