आवाज ए हिमाचल
11 मई। कोरोना की वजह मनाली का पर्यटन कारोबार पिछले 40 सालों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। एक माह से मनाली के होटलों में ताले लगे हुए जबकि पट्टे होटल लेने वाले 90 फीसदी कारोबारी होटलों को छोड़ चुके हैं। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और पंजाब सहित अन्य जगहों से भी कारोबारियों ने मनाली में होटलों को पट्टे पर लिया था। कोरोना की दूसरी लहर के बाद इन कारोबारियों ने लीज तोड़ दी है।
पर्यटन नगरी मनाली में ही पर्यटन से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मनाली के होटलों में पूरी तरह से तालाबंदी होने के कारण इस साल का पर्यटन सीजन भी कोरोना के कारण बंद हो गया है। इससे न केवल जिला के पर्यटन कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है बल्कि प्रदेश सरकार को भी राजस्व के रूप में करोड़ों का घाटा पड़ा है।