आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसी बीच गुरुवार को 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 36 करोड़ 89 लाख 91 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 52 हजार 950 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 459 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284 हो गयी है।