आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना की ग्राम पंचायत चांदड-बमियाल में यूथ फिटनेस अकेडमी गांव होला द्वारा रविवार को तृतीय वार्षिक 2 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन “यूथ फिटनेस अकेडमी” होला के डायरेक्टर संजय चौधरी ने किया। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर, जोगिंदर नगर, पालमपुर, भवारना, डरोह, थुरल तथा स्थनीय टीमों को मिलाकर कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं। रमेश चंद प्रधानाचार्य स्कूल ढाटी ने कहा कि मोल घाटी के गांव होला में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन एक बहुत अच्छी पहल और दूर दृष्टि का परिणाम है।
मुख्यातिथि संजय चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं को इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से शारीरिक, मानसिक तथा आत्मबल को बढ़ावा मिलता है तथा नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है। गौरतलब है कि संजय चौधरी यूथ फिटनेस अकेडमी में युवाओं को सेना, पुलिस, नेवी और एयरफोर्स के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं। इनकी बदौलत बहुत से युवाओं ने सरकारी नौकरी का लाभ लिया है।
इस कार्यकर्म में पंचायत प्रधान अनुपमा, संजय चौधरी, ओंकार चन्द, राम सिंह, ओमप्रकाश, हंस राज एक्स बी ई ई ओ, रमेश चंद चौधरी प्रधानाचार्य एवं जसबीर सिंह उपस्थित रहे।