आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। भवारना उपमंडल के अधीन पड़ते कडा़हू महादेव में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास के श्रद्धलुओं के लिए लंगर अटूट लगाया गया। इसमें चावल-दाल और कड़ाह प्रसाद का प्रबंध था।
मंदिर के पुजारी कर्म सिंह ने ‘आवाज ए हिमाचल’ से बातचीत करते हुए कहा कि यहां सदियों से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। एक साल में दो बार बाबा जी का भंडारा लगाया जाता है। पहला भंडारा फरवरी महीने के दूसरे शनिवार को और दूसरा अप्रैल महीने में किसी भी तारीख को होता है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा यहां पर कांगडा़, कुल्लू-मनाली, होली-चम्बा, शिमला, मंडी, नाहन आदि दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और यहां पर सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूर्ण होती हैं।