पालमपुर अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 सितम्बर।पालमपुर (कांगड़ा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पालमपुर में विशेष कार्यक्रम हुए। नागरिक अस्पताल पालमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रागिनी रुकवाल की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में करीब 100 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। सांसद इंदु गोस्वामी ने शिविर का अवलोकन कर अस्पताल का निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रधान सेवक के रूप में जिम्मेदारी निभाने की भावना की हम सभी सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं की जांच और पोषण सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।इससे पहले त्रिलोक कपूर ने भी मरीजों का हालचाल पूछ कर फल बांटे। इस अवसर पर पालमपुर में जिला महामंत्री राजेश राणु, पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी, शहरी मंडल अध्यक्ष गोपेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सतीश शर्मा, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनीता चौधरी सहित कई भाजपा नेता और अस्पताल के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैजनाथ (कांगड़ा)। नागरिक अस्पताल बैजनाथ में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी और सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों को फल सामग्री बांटी। सांसद गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने नागरिक अस्पताल बैजनाथ के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपये प्रदान किए हैं और भविष्य में अस्पताल की किसी और आवश्यकता को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *