आवज-ए-शाहपुर
29 अक्टूबर : पुरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है। वहीं, देश में प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी लगातार जारी है। इसी, बीच भारी बारिश के कारण विशाखापट्नम के स्थित वसंथवाड़ा गांव के पास एक नहर में काफी पानी भर गया, जिसे पार करते वक्त छह छात्रों की डूबने से मौत हो गई।
घटना पश्चिम गोदावरी जिले के वसंथवाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि भूदेवपते गांव के रहने वाले छात्र नदी में तैरकर पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पानी ज्यादा होने के वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। मरने वालों छात्रों की उम्र 16 से 18 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के कारण नहर में पानी 10 फीट बढ़ गई। पुलिस का कहना है कि पहले एक छात्र डूबा, जिसे बचाने के लिए अन्य छात्र पानी में घुस गए, लेकिन उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।