आवाज़ ए हिमाचल
इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 11 अप्रैल। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में मतदान के जरिए पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया।
शहबाज शरीफ (shahbaz sharif) निर्विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए। इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया। पीटीआई के पीएम उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए मतदान के बहिष्कार की घोषणा की।
पीटीआई सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया और वॉकआउट कर दिया। विपक्षी नेता ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के 23 वें प्रधान मंत्री बनने में 174 वोट हासिल किए।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ (70 वर्षीय) तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
गौर रहे कि अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार रात हुई वोटिंग में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इमरान खान प्रधानमंत्री आवास छोड़कर चले गए। नई सरकार चुनाव तक देश का कामकाज देखेगी।