आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। सोमवार को पांवटा में राज्यस्तरीय यमुना शरद महोत्सव का शुभारंभ हो गया। यमुना शरद महोत्सव को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं । इस बार शरद महोत्स्व में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते संस्कृतिक संध्या नहीं हो रही है , पर दो दिवसीय मेले के दौरान यमुना आरती व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के चलते उत्सव में फ्री वैक्सिनेशन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग का भी प्रबंध किया गया है। यमुना शरद महोत्सव में पहले दिन मुख्यातिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम रहेंगे व शरद महोत्सव में पूजा अर्चना कर इस मेले की शुरुआत की।