आवाज ए हिमाचल
23 फ़रवरी। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है, लेकिन सोमवार को असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि मार्च के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
हालांकि, अब तक चुनाव तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ही करता आया है। ऐसे में मोदी के इस अनुमान ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी। मोदी ने असम में कहा कि मैं जानता हूं कि अब आप चुनाव का इंतजार कर रहे होंगे। पिछली बार जब चुनाव घोषित हुआ था, तो शायद चार मार्च को इसका ऐलान हुआ था। इस बार भी मैं संभावना देखता हूं कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव घोषणा होने से पहले जितनी बार हो सके असम आ सकूं, बंगाल जा सकूं, केरल जा सकूं, तमिलनाडु जा सकूं, पुड्डुचेरी जा सकूं।