आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
01 मई।हिमाचली संगीत की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना चुके कौल डैम बॉय जीतू संख्यांन का और और गीत मार्किट में आने वाला है यह गीत बिलासपुर और मंडी जिले की सीमा पर बसा बटवाड़ा गांव को लेकर तैयार किया गया है। यह एक ऐसा गांव रहा है जो आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम रहा। ऐसे में कितनी ही सरकारें आई और गई लेकिन कभी इस गांव की ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब चूना पत्थर के इस पहाड़ को चीरते हुए सड़क का निर्माण हो गया है। जिससे यहां के बाशिंदों के सदियों के दुख दर्द भी दूर हुए हैं। एनटीपीसी कोलबांध परियोजना से पूर्वी छोर पर स्थित अति मनमोहक नजारा प्रस्तुत करती बटवाड़ा धार को लेकर प्रसिद्ध लोक गायक जीतू सांख्यान ने गीत के माध्यम से बेहद सुंदर प्रस्तुति दी है। बटवाड़ा धार नाम की इस एलबम में गीत और गायन स्वयं जीतू सांख्यान ने किया है। गौर तलब है की जब कौल डैम लगा था उस समय जीतू सांख्यान ने कौल डैम पर गीत लिखा था जिसमे उन्होंने विस्थापन का दर्द ब्यान किया था यह गीत उस दौर में काफी प्रसिद्ध हुआ था और आज भी यह गीत कई जगह सुनने को मिलता है।इस गीत के बाद जीतू संख्यांन को कौल डैम बॉय के नाम से जाना जानने लगा और इसके बाद जीतू संख्यांन ने कई गीत निकाले है।जीतू संख्यांन द्वारा निकाले गए गीत वह स्वयं लिखते और गाते है और उनके गीत आम आदमी से जुड़े होते है वह अपने गीत के माध्यम से लोगो का दर्द ब्या करते है चाहे वह कौल डैम से उजड़ने का दर्द हो या फोर लेन से उजड़ने का दर्द उनके हर गीत में किसी विशेष क्षेत्र के लोगो का दर्द छुपा होता है और इस बार भी जीतू संख्यांन ने बटवाड़ा धार के दर्द को अपने गीत के माध्यम से बयाँ किया है। बी हिमाचली प्रोड्क्शन के बैनर तले बने कौल डैम बॉय जीतू सांख्यान के इस गीत का म्यूजिक अजय भट्ट ने तैयार किया है। इस गीत का वीडियो शूट पूरा हो चुका है। जिसमें बिलासपुर जिला की प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं अभिनेत्री पारूल चैहान ने जीतू सांख्यान का साथ दिया है। जीतू सांख्यान ने बताया कि बटवाड़ा के लोगों ने बिना सड़क के बहुत दर्द झेला है। लोग जब बीमार होते थे तो मीलों का सफर तय कर पालकी के सहारे सड़क तक लाए जाते थे। उन्होने बताया कि इस गांव के बुजुर्ग सोहन लाल बताते हैं कि कई बार तो मरीज पालकी में ही दम तोड़ देते थे। जब हालात सामान्य हुए तो इसी पर उन्हें गीत लिखने की प्रेरणा मिली। उन्होने बताया कि इस गीत और गीत के कॉन्सेप्ट को सोशल मीडिया में दर्शको द्वारा भरपूर प्यार दिया जा रहा है। फेसबुक पर दस हजार से ज्यादा व्यूज का मिलना इस बात को सार्थक करता है। शीघ्र ही पूरा विडियो जीतू सांख्यान ऑफिशल चैनल पर दिखेगा। गौर हो कि इससे पूर्व लोक गायक कोलडैम, धारा पारा रेया, उच्चेया कैलशा, फोरलेन आदि लोकगीतों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उनका अगला गीत शिमले री सैर मार्केट में आएगा। आईटीबीपी जवान जीतू सांख्यान इन्हीं गीतों के माध्यम से अपनी बटालियन में काफी चर्चित हैं। उल्लेखनीय है कि जीतू सांख्यान इन दिनों लेह में देश की सेवा में तैनात है।