श्री नयना देवी जी के विधायक राम लाल ठाकुर ने कोविड-19 के लिए गठित की मेडिकल कमेटी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

01 मई।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने कोविड-19 व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मेडिकल कमेटी गठित की है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस स्वास्थ्य कमेटी का काम श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में जो भी कोविड 19 से सम्बंधित परेशानियां सामने आएगी वह इस स्वास्थ्य कमेटी के सदस्यों को तुरंत सूचित करें ताकि कोविड 19 और अन्य किसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित बीमारियों के उपचार हेतू सहायता की जा सके और इस स्वास्थ्य कमेटी विशेष तौर पर ऑक्सीजन से संबंधित कमी को लेकर काम करेगी और यह स्वास्थ्य कमेटी लोगों में मास्क और सेनेटाइजर और लोंगो में जागरूकता का काम भी करेगी। इस कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह बंगा 7018671884, कुलदीप देयोल 9915400971, श्याम लाल गङ्गड 8219418552 , रणजीत सिंह ठाकुर 9418049185, हरीश शर्मा 8219233209, प्रभात चंदेल 8219982522, अनुपम वर्मा 9805648383, अधिवक्ता सरपाल ठाकुर 9857150350, अधिवक्ता रामशरण ठाकुर 9816085346, जीवन लता ठाकुर 7018836308, धर्मपाल ठाकुर 9816231913, डॉ राम चंद ठाकुर 9418123760, डॉ करनैल सिंह 70807326841, कृष्ण लाल ठाकुर 7018549547, श्री मति अमरजीत कौर 97366099034, अधिवक्ता ओम प्रकाश गौतम 7018299550, देश राज 8580958455, पूजा रानी-संदीप जट्ट 7018057105, मोहन चंदेल 7018180040, सीमा ठाकुर 9318826636, मीना ठाकुर 9816617419, श्याम लाल चौधरी 7018224494, श्याम लाल सोनू 7018405400, शशिकांत चंदेल 9817517000, सुमन ठाकुर 82192245973, मस्त राम ठाकुर 8219182114. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सेवाओ के लिए ऊपर दिए स्वास्थ्य कमेटी के सदस्यों के नम्बरों पर सम्बंधित पंचायतों के लोग फोन करें ताकि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह पूरे प्रदेश में अपनी तरह की अलग स्वास्थ्य कमेटी है और लोंगो की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी कार्य करती रहेगी। राम लाल ठाकुर ने कहा यह कमेटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गाइडलाइंस के आधार पर स्वास्थ्य सहायता एवं परामर्श कमेटी भी कहलाएगी। श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में जो अन्य लोग भी सामाजिक और स्वास्थ्य कामों में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं उनको भी इस स्वास्थ्य कमेटी में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *