आवाज़ ए हिमाचल
20 सितम्बर । कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे हैं । पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या की 33,478,419 पहुंच गई है।
जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 है। तथा अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे हैं ।
देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हो गई।