पहाड़ी लोक गायक ‘गुजरो’ फेम राज जैरी का नया भक्ति गाना ‘नाजगुरु रै राज’ रिलीज 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

तरसेम जरियाल, शाहपुर। कांगड़ा जिले के कोटला क्षेत्र और पंचायत नियांगल से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक ‘गुजरो’ फेम राज जैरी (जरयाल) का एक और भक्ति गाना ‘नाजगुरु रै राज’ बुधवार को एएस स्टूडियो में रिलीज किया गया। इस गाने में पारंपरिक गाथा नाजगुरु रै राज को स्वरों में पिरोया गया।

इसमें ब्रह्मा का किरदार करण कश्यप, नाजगुरु महाराज का किरदार श्री सिद्ध चंडी झुनेश्वरी देवी के पुजारी हरबंस झुनुदास ने किया है, जबकि विष्णु भगवान का किरदार राहुल जरियाल और शिवजी का अभिनय राजेश ने किया हैं। इसमें संगीत हिमाचल के जाने-माने संगीतकार सुरिन्दर नेगी ने दिया है और निर्देशन एएस स्टूडियो के मालिक अमन राजपूत और सोनू राजपूत ने किया है। गाने का फिल्माकन एएस स्टूडियो शाहपुर ने भटियात वसोलधा में किया गया हैं। राज जैरी के और भी बहुत से गाने हैं, जिन्हें यूट्यूब में मिलियन में काफी दर्शकों ने पसंद किया है। इनमें से गुजरो नाटी, सिमरो, चाकरीओ, कांगड़ी झमाकड़ा, भजन आरतियां दी बेला, सोल्दे द हार, महादेव का साया, चरखा, ड्राइवर बंदे, महादेव का साया और बहुत सारे गाने हैं।

राज जैरी ने दो पहाड़ी शार्ट फिल्म माया और छलेड़ा में भी अभिनय किया है तथा हाल ही में रिलीज हुआ गाना कुकू कोहेला गाना भी लोगों ने काफी पसंद किया है। राज जैरी ने बताया कि गाने को यूट्यूब चैनल ‘पहाड़ी स्टार प्रोडक्शन’ पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके बहुत से गानों को जनता काफी पसंद कर रही है, इससे पहले भी राज जैरी के कई गाने रिलीज हुए हैं।
इस दौरान मीडिया ग्रुप “आवाज ए हिमाचल” के चेयरमैन आशीष पटियाल, हिमाचली कलाकार तरसेम जरियाल, श्री सिद्ध चंडी झुनेश्वरी देवी के पुजारी हरबंस झुनुदास, एएस स्टूडियो के मालिक अमन राजपूत, सोनू राजपूत, हिमाचली गायक राज जैरी (जरियाल), सोनू ठाकुर, राहुल जरियाल, मुनीष पटियाल, उमेश लबलू, एबी हिमाचल के गायक अंकुश भरदाज, करण कश्यप, राजेश कुमार, आशीष जानू, अमित पराशर, केशव व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *