रिकांग‍पिओ में आग लगने से राख के ढेर में तबदील हुआ दो मंजिला भवन, परिवार बेघर 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

रिकांग‍पिओ। जिला किन्नौर की तहसील निचार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पानवी के बुरचा गांव में मंगलवार रात को दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग से मकान पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया। हालांकि इस अग्निकांड में किसी तरह का काेई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिस समय आग लगी घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था परंतु इस आगजनी में एक परिवार के दो मंजिला मकान सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे बुरचा निवासी सन्तुक लाल नेगी के दो मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई है।  जैसे ही ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास किए और इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र भावानगर व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन को दी। जिस पर अग्निशमन केंद्र भावानगर व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल व कंपनी की गाड़ियां पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था जबकि अग्निशमन केंद्र व जेएसडब्ल्यू के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर आसपास के घरों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया। अन्यथा अधिक नुकसान हो सकता था। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एसडीएम निचार बिमला वर्मा ने बताया कि प्रशासन आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है व प्रभावित परिवार को यथासंभव राहत राशि दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *