आवाज़ ए हिमाचल
मनाली। केंद्र सरकार के द्वारा साल 2023 का बजट जारी कर दिया गया है। इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिली है। 50 नए हवाई अड्डे बनाने की बात भी कही गई है। इससे कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा को भी कनेक्टिविटी से जोड़ने की उम्मीद जगी है। केंद्रीय बजट के बारे में मनाली के पर्यटन कारोबारियों से बात की गई तो उन्होंने भी इस बजट को आम जनता के हित में बताया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इस से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और कुल्लू मनाली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि इनकम टैक्स स्लैब 5 लाख से 7 लाख रुपए कर दिया गया है। जिससे देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिली है। हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण से पर्यटन को अवश्य बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन कारोबारी विम्पी बक्शी का कहना है कि केंद्रीय बजट में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 जगहों का चयन चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा। हिमाचल जैसे राज्य में भी किसी एक स्थल का चयन किए जाने की संभावना है। टूरिज्म के क्षेत्र में विकसित होने से हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन कारोबारी हेमराज ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा में भी कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। जिससे देशभर के पर्यटक दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकेंगे। पर्यटन कारोबारी बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बजट में भारतीय पर्यटन और यात्रा उद्योग के लिए सकारात्मक पहल की गई है। आयकर में छूट पर ध्यान देने से मध्यम वर्ग को राहत मिली है और अब वे छुट्टियों पर अधिक रुपये खर्च कर सकते हैं।