आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
12 फरवरी।परवाणू में हर रविवार को लगने वाली सब्ज़ी मंडी में प्लास्टिक बेग इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है।अहम यह है कि नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने छुट्टी पर होने के बाबजूद प्लास्टिक बेग के इस्तेमाल की सूचना मिलते ही ऊना से परवाणू पहुंच कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।दरअसल,नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा छुट्टी के चलते अपने घर ऊना गए हुए थे, जैसे ही उन्हें सब्ज़ी मंडी में प्लास्टिक बेग इस्तेमाल करने की सूचना मिली वे तुरंत ऊना से परवाणू के लिए रवाना हो गए थे,आते ही सब्ज़ी मंडी में दुकानदारों की जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने प्रतिबंधित प्लास्टिक बेग के इस्तेमाल पर आठ लोगों के चालान काट कर उसने चार हज़ार के करीब जुर्माना वसूल किया। इस दौरान नगर परिषद विभाग द्वारा प्रदेश में बैन हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने बारे सलाह भी दी तथा लोगों को जागरूक किया।नप विभाग ने लोगों से नगर में सफाई व्यवस्था दरुस्त रखने की भी अपील की।उधर, सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि उन्हें काफी समय से परवाणू में लगने वाली सब्ज़ी मंडी में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेग के इस्तेमाल को लेकर शिकायतें मिल रही थी,जिसको लेकर सब्ज़ी मंडी में उनके द्वारा चालान किए गए। आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस दौरान अन्य दुकानदारों को भी हिमाचल प्रदेश में बैन हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास प्लास्टिक यूज़ की सूचना हो वे तुरंत उसकी जानकारी उन्हें दे।जानकारी देने वाले का नाम पता सब गोपनीय रखा जाएगा।