परवाणू-शिमला नेशनल हाइवे-5 पर अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर चला पुलिस का डंडा, बंद करने के आदेश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को अन्य राज्यों से जोड़ता नेशनल हाइवे पांच इन दिनों वहां लगे रेहड़ी-खोखो की वजह से चर्चा में है। बीते दिनो इस मार्ग पर खोखे लगाने को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। परवाणू पुलिस थाना के अंतर्गत नेशनल हाइवे 5 पर परवाणू से जाबली के बीच आने वाले सभी रेहड़ी-फड़ी और खोखा धारको को अपने अपने खोखे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 से बंद करने व उठाये जाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है। परवाणू पुलिस के अधिकारी स्वय मौके पर जा कर इन सभी खोखा रेहड़ी वालों पर नज़र बनाये हुए हैं। बता दें कि बीते दो तीन दिनों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर लगने वाले लगभग सभी खोखे रेहड़ी फिलहाल बंद पड़े हुए नज़र आए, हालाँकि मंगलवार को कुछ खोखे खुले पाए गए, जिस पर पुलिस एक्शन मोड में है।
गौरतलब है की बीते दिनों नेशनल हाइवे पांच पर स्थित तम्बू मोड़ के पास खोखे लगाए जाने पर विवाद उत्पन हुआ और यह विवाद बाद में लड़ाई झगडे में तब्दील हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट में एक युवक को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इसके बाद परवाणू पुलिस ने नियमों के आधार पर इस इलाके में जितने भी रेहड़ी खोखा लगाने वाले लोग है, उन्हें अपने खोखे बंद करने के आदेश दिए है। यदि कोई आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध परवाणू पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी, फिर चाहे वह प्रवासी हो या हिमाचल का ही स्थाई निवासी हो।

एनएच पर अवैध लगे खोखो पर कारवाई होने से नशे के कारोबार पर भी कुछ हद तक रोक लगेगी, क्यूंकि इन खोखो में से कुछ खोखा रेहड़ी लगाने वाले नशे का सामान बेचने में भी संलिप्त थे। यहाँ के लोकल लोगों का कहना है की यदि प्रवासियों के खोखे रेहड़ियां लगना बंद करवा दी जाएंगी तो वह भी पुरे नियम और कानूनों का पालन कर अपने खोखे भी उठा लेंगे। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है की नेशनल हाइवे पर किसी भी तरह का खोखा या रेहड़ी लगाना पूरी तरह अवैध है, परन्तु फिर भी नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जाती है, जोकि पूरी तरह गलत है।
उधर, परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की नेशनल हाइवे पांच पर स्थित जितने भी खोखे और रेहड़ी लगाने वाले है, उन्हें बंद करने और खोखों को स्वयं उठाने के आदेश दिए जा चुके है। फूल चंद ने बताया की खोखों को एनएच से उठाने के लिए एनएचएआई को भी बोल दिया गया है।

पुलिस विभाग एनएचएआई की हर संभव सहायता करेगा:  एएसपी सोलन

एएसपी सोलन अजय राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा की पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए खोखों को बंद करवा रही है। उन्हें सख्त आदेश भी दिए जा रहे हैं की कोई भी एनएच पर खोखे न खोले या उन्हें जल्द ही उठा लें। एएसपी अजय राणा ने कहा कि इस पूरे विषय पर एनएचएआई विभाग को उन स्थानों से खोखों को हटाना चाहिए। इस कार्रवाई में एनएचएआई का पुलिस विभाग हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा की पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी की कोई भी एनएच-5 पर लगाए गए खोखों को ना खोले। यदि आदेशों के बाद भी कोई खोखा व रेहड़ी खोलता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *