आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के होटल विन्द्स्मूर में दीप स्टार हंट फाउंडेशन द्वारा स्टेट लेवल की स्टार हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें परवाणू, जाबली, कालका, पिंजौर, परवाणू, पंचकुला, बद्दी से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान परवाणू के समाजसेवी तरुण गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि चंद कमल शर्मा व अमित गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की सिंगिंग श्रेणी को अरूप ठाकुर, डांस को रानी शर्मा व ड्राइंग को जया गोयल ने जज किया। बीएल शर्मा, कविता ठाकुर व प्रीती शर्मा ने कार्यक्रम में एंकरिंग की।
इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। इस दौरान आयोजित डांस प्रतियोगिता में श्रेया विनर रही, जबकि योगाम्या शर्मा फर्स्ट रनर अप रही, रिया ने सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया। इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक में सोम्यादीप पहले, अर्पित दुसरे व अगमजोत तीसरे स्थान पर रहे। सिंगिंग में लिखित विश्वकर्मा पहले, पल्लवी दुसरे व मिष्टी शर्मा तीसरे स्थान पर रही।
ड्राइंग में साक्षी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि अर्णव दुसरे व स्तुति तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि तरुण गर्ग ने विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।