आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र,परवाणू
29 मई।परवाणू में पिछले कई दिनों से यहां वहाँ भटक रही एक महिला के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष निशा शर्मा भगवान का दूत बन कर आई है।निशा शर्मा ने न केवल इस महिला को तीन दिन तक अपने घर में रखा,बल्कि स्वास्थ्य सहित अन्य प्रकार की देख रेख भी की तथा शनिवार को इलाज के लिए ऑन स्टे होम सोलन भेज दिया।निशा शर्मा ने बताया कि सेक्टर 6 परवाणू के पास एक ढाबे के इर्द गिर्द पिछले 5-6 दिनों से एक महिला यहां वहां भटक रही थी तथा इस महिला के साथ कुछ गलत न हो इसके लिए वे उसे अपने घर ले आई।निशा शर्मा ने बताया कि तीन दिन तक इस महिला को उन्होंने अपने घर पर रखा तथा इस दौरान उनका कोविड टेस्ट भी करवाया ।उन्होंने कहा कि महिला अपने बारे में कुछ भी नही बता पा रही थी,लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि कुछ लोगों ने उनका शोषण किया है।निशा शर्मा ने डीसी सोलन को इस बारे जानकारी दी।डीसी के आदेशों पर पुलिस ने महिला को अग्रिम उपचार के लिए वन स्टे होम सोलन भेज दिया।निशा शर्मा ने इस पर डीसी केसी चमन,एसडीएम कसौली संजीव धीमान,डीएसपी योगेश रोल्टा,एसएचओ दया राम ठाकुर,महिला पुलिस हैंड कॉस्टेबल मालती,अनुराधा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।