आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
19 जनवरी।परवाणू के सेक्टर 6 स्थित नेगी पेट्रोल पंप के नजदीक पिकअप गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना परवाणू में सुशील कुमार शर्मा निवासी गांव घाटीवाला डाकघर कालका तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा उम्र 41 वर्ष की शिकायत पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। सुशील ने बताया कि उसका क्रेन सर्विस का काम है। इसकी क्रेन सेक्टर-6 परवाणू में नेगी पेट्रोल पम्प के पास खड़ी रहती है। यह नेगी पेट्रोल पम्प के पास मौजूद था तो एक पिकअप सोलन की तरफ से तेज़ रफ्तार व गलत दिशा में आई और परवाणू की तरफ से अपनी दिशा में चल रहे एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसे बाईक का नम्बर HP15A 6503 व पिकअप का नम्बर HP15A 2040 पता चला। हादसे में मोटरसाइकिल चालक अतुल कपूर को चोटें आईं हैं जिसे एंबुलेंस की सहायता से ESI अस्पताल भेजा गया। पिकअप को राकेश कुमार पुत्र श्याम दत्त चला रहा था। यह हादसा पिकअप चालक द्वारा लापरवाही, गलत दिशा व तेज़ रफ्तार से चलाने के कारण हुआ है।एसएचओ फूल चंद ने मामले की पुष्टि की है।