आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
02 मई।परवाणू शिमला नेशनल हाइवे पांच चक्की मोड़ एवं दतियार के समीप नेशनल हाइवे अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही से एक नन्हां गौवंश तारकोल में लिपट गया।यह पूरी घटना चक्कीमोड एवं दतियार के पास की है, जहां सड़क के पास तरकोल रखा हुआ था और कुछ मात्रा में गर्म तारकोल ज़मीन पर गिरा हुआ था।उसी दौरान एक छोटा सा गौवंश इस ज़मीन पर गिरे हुए तरकोल में गिरकर पूरी तरह लिपट गया।इस बारे कुछ लोगों ने कालका स्थित राधेश्याम गौशाला को सूचना दी और गौशाला की रेस्क्यू टीम मौका पर पहुंची।इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए राधेश्याम गौशाला के सेवक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जब हमारी टीम गौ वंश को रेस्क्यू करने पहुंची तो स्थिति बड़ी गंभीर थी,नन्हा गौवंश मुंह से लेकर लातों तक पूरी तरह गर्म तरकोल में लिपटा पड़ा था। यहां तक की गौवंश की मल मूत्र करने वाली जगहें भी तरकोल से लिपटी हुई थी।गौशाला सेवक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि चक्कीमोड के पास हाइवे के किनारे एक जगह लगभग दस के करीब तारकोल के ड्रम रखे हुए थे और उनमे से कुछ तरकोल सड़क किनारे पड़ा हुआ था।बड़ी मशक्त के बाद गौवंश की स्थिति को सुधारा ताकि वह खाने पीने और मल मूत्र करने योग्य बन जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल गौवंश सुरक्षित है,परन्तु पूरी तरह से हालात में सुधार नहीं हुआ है।राधेश्याम गौशाला के सेवकों द्वारा भी इस मामले पर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।इस विषय पर एनएचएआई से बात करने का प्रयास किया गया,लेकिन अधिकारियो ने फोन नहीं उठाया।उधर, इस मामले को लेकर कोटी नम्भ पंचायत के उप उप प्रधान लक्ष्मीदत्त अत्री (बब्बू अत्री) ने कहा कि इस पुरे मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।लक्ष्मीदत्त अत्री ने कहा यदि ऐसी कोई घटना हुई है,तो पंचायत इस मामले को गंभीरता से लेगी और नेशनल हाइवे अथॉरिटी से इस बारे जांच कर उचित कार्यवाही की मांग करेगी।उन्होंने कहा गौवंश से होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को लेकर दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।