आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
16 फरवरी।परवाणू के वार्ड सात में पार्षद रंजीत सिंह के नेतृत्व में स्ट्रे डॉग्स की वेक्सीनेशन की गई।इस दौरान वेटरनरी फार्मासिस्ट शिला राणा विशेष तौर पर उपस्थित रही।वेटरनरी फार्मासिस्ट शिला राणा की देख रेख में यह अभियान चला।इस दौरान परवाणू के सेक्टर चार के वार्ड सात में लगभग 11 स्ट्रे डॉग्स का वेक्सीनेशन किया गया, जिसमें एक पेट डॉग भी शामिल है।वहीं वेटरनरी फार्मासिस्ट शिला राणा ने बताया कि विभाग समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम चलाता रहता है।उन्होंने कहा आगे भी हम नगर परिषद परवाणू व साथ लगती टकसाल पंचायत के साथ मिलकर इस अभियान को जारी रखेंगे।
उधर, मामले की जानकारी देते हुए वार्ड सात के पार्षद व पूर्व में नप के उपाध्यक्ष रहे ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया कि उनके पास कई दिनों से स्ट्रे डॉग्स के द्वारा लोगों को काटे जाने की शिकायत मिल रही थी,जिस पर डॉग्स वेक्सीनेशन की यह पूरी मुहीम चलाई गई। उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्होंने वेटरनरी डॉक्टर को फोन के माध्यम से सूचना दी,जिस पर पशु विभाग ने संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को वार्ड सात में भेजा,जहां जितने भी स्ट्रे डॉग थे,उन सभी को वेटरनरी विभाग से आई फार्मासिस्ट शिला राणा द्वारा वेक्सीनेट किया गया। ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया कि इस पुरे अभियान में स्थानीय वार्ड के लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया।रणजीत ठाकुर ने उन सभी से निवेदन किया जो भी लोग अपने घरों में डॉग्स पालते है,वह सभी अपने पेट डॉग्स की वेक्सीनेशन ज़रूर करवाए।