परवाणू के पत्रकार अमित ठाकुर ‘हिमाचल गौरव पत्रकार अवॉर्ड’ से सम्मानित  

Spread the love

अमित ठाकुर ने प्रदेश एनयूजेआई का किया धन्यवाद, परवाणू के लिए गौरवांगीत क्षण

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, परवाणू। भारत के सबसे बड़े व पुराने पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (इंडिया) द्वारा परवाणू के युवा पत्रकार अमित ठाकुर को पिछले एक वर्ष से प्रिंट मिडिया व डिजिटल मिडिया के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से की गई पत्रकारिता और उनके किये गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर ‘हिमाचल गौरव पत्रकार’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकार अमित ठाकुर ने एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा, एनयूजेआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित शर्मा, एनयूजेआई के प्रदेश मीडिया प्रभारी शांति गौतम, नवीन सूद, मोहिनी सूद व प्रदेश एनयूजेआई की पूरी टीम का उन्हें सम्मानित किये जाने पर धन्यवाद किया। इस दौरान परवाणू के युवा पत्रकार अमित ठाकुर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने समाज के उत्थान, क्षेत्र के विकास व राष्ट्र निर्माण को लेकर अनगिनत मुद्दे उठाये, जिसमें लगभग सभी मुद्दों को सुलझाने व समाज व क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करने में उन्हें सफलता मिली। अमित ठाकुर ने कहा कि वह भविष्य में भी अपनी पत्रकारिता के स्तर को कभी भी गिरने नहीं देंगे और आगे भी पूरी ईमानदारी सच्ची निष्ठा व निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता के माध्यम से हर सच को समाज के सामने लाएंगे और राष्ट्र, प्रदेश, समाज को जागृत कर जनहित और विकास से जुड़े मुद्दों को उठाते रहेंगे।

बता दें की सोमवार को नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया का स्थापना दिवस हर बार की तरह इस बार भी सोलन जिले के कुमारहट्टी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रणेश द्वारा की गई और प्रदेश के लगभग हर जिले से पत्रकार स्थापना दिवस मनाने कुमारहट्टी पहुंचे। इस दौरान एनयूजेआई हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कसौली विधानसभा के नवनियुक्त विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल के लगभग 15 पत्रकारों को हिमाचल गौरव सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में पत्रकारों को मिलने वाले अधिकारों को लेकर विधायक विनोद सुल्तानपुरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *