आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
14 अप्रैल।परवाणू में ओम साईं इंडस्ट्री में एक भीषण आग लग गई,जिसमें लगभग 12 करोड़ से भी अधिक का माल जलकर राख़ हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अग्निकांड रात लगभग बारह से साढ़े बारह बजे के करीब घटित हुआ।मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों व कंपनी मालिक का कहना है कि यह आग लगभग साढ़े दस बजे के करीब लगी,लेकिन फायर एवं पुलिस विभाग अधिकारियों के द्वारा आधिकारिक पुष्टि का टाइम लगभग साढ़े बारह बजे का है।फायर विभाग एवं पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ओम साईं इंडस्ट्री में भयंकर आग लगने का मामला आया है,जिसमें कंपनी के चौथे फ्लोर पर यह आग लगी,जहां कम्पनी का स्टोर मौजूद था। स्टोर के अंदर वल्स का रॉ मटिरियल, मॉड्यूलर, स्विचीस, मिक्सर,ग्राइन्डर, पेंट,थिनर जैसे कई आवश्यक सामान पड़ा हुआ था,जो पूरी तरह से जलकर राख़ हो गया है,वहीं परवाणू पुलिस विभाग भी मौक़े पर पहुंची और कार्यवाही में जुट गई।पुलिस विभाग ने शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण बताया है। फिलहाल पुलिस विभाग की जांच जारी है।मौक़े पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में ही असल कारणों का पता चल पायेगा। इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है।कंपनी मालिक विवेक सैनी ने बताया कि यह आग लगभग साढ़े दस बजे के करीब लगी जब कंपनी में कोई भी मौजूद नहीं था। विवेक सैनी ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड में उनका लगभग 12 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हो गया है।
उधर,अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती शनिवार की रात लगभग 12:50 पर हमें सेक्टर दो स्थित श्री ओम साईं इंडस्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही फायर विभाग की पूरी टीम मौक़े पर पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू किया।उन्होंने कहा कि आग इतनी भयंकर थी कि जिसमें परवाणू फायर की लगभग 15 गाड़ियों को बुलाना पड़ा, इतना ही नहीं बद्दी दमकल विभाग से भी एक गाड़ी बुलाई गई।फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने कहा कि आग को बुझाने का काम रात्रि 12:50 के करीब शुरू किया गया जो लगभग सुबह पांच बजे तक चला।अनिल कुमार ने कहा कि इस पुरे भीषण अग्निकांड में कंपनी का करोड़ों का नुकसान हो गया है।