आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
17 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर भेजे गए अब्ज़र्वर पराग गाबा ने सोमवार को परवाणू शहरी व ग्रामीण कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस अवसर पर कसौली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, परवाणू कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र गर्ग, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय कँवर, कांग्रेस नेता हरीश आज़ाद, राजेश शर्मा, संदीप चौहान, मनोज शर्मा, संजय यादव, जीत शर्मा, सुदर्शन गिल, राजाराम भारती, जीत शर्मा, यशपाल वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
परवाणू के सर्किट हाउस में संपन्न हुई इस बैठक में अब्ज़र्वर पराग गाबा ने पहले सामूहिक तौर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक ली उसके बाद अकेले में वन टू वन प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता से गुप्त मंत्रणा की। उन्होंने जहां कसौली विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण जाने। वहीं पार्टी को कसौली में मजबूत करने व यहाँ जीत हासिल करने की रणनीति बारे नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय जानी।
पराग गाबा ने बताया की वे कसौली विधानसभा क्षेत्र के हर जोन में जाकर कार्यकर्ताओं से मंत्रणा कर रहे है। कार्यकर्ताओं से मिली फ़ीडबैक के आधार पर वे अपनी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। उसके बाद वहाँ से जो भी रणनीति विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनेगी, उसे धरातल पर इम्प्लिमेंट किया जाएगा।