आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा, परवाणू
19 जून।औद्योगिक नगरी परवाणू में उद्योग संघ द्वारा वैक्सीन कैंप का आयोजन पीआईए सदन के हॉल में किया गया।शिविर में माइक्रोटेक ,इंसिस्ट, कोसमा, माइक्रो टर्नर, आधुनिक पैकेज, मोरपेन लेबोरेटरी की कंपनी के कामगारों एवं उनके परिवार के सदस्यों को निशुल्क वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए,ताकि वे सभी कोरोना वायरस की बीमारी से दूर रह सकें।उद्योग संघ का लक्ष्य 4000 लोगों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाना है। पहले चरण में 250 कामगारों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी।शिविर में डॉक्टरों की टीम ने सभी को पूर्ण रूप से चेक करने के बाद ही वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया। यह जानकारी औद्योगिक संघ के प्रधान सुनील तनेजा ने दी।