राम मंदिर बनाने में तो ईमानदारी दिखा दो:राम लाल ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
19 जून।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र
राम लाल ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर बनाने में तो ईमानदारी दिखा दो। उन्होंने कहा कि सिर्फ राम मंदिर का एक अकेला मसला था जिसके आधार पर देश की सत्ता को बदलाव की दिशा दी गई थी लेकिन अब वही राम मंदिर में जमीन की खरीद फरोख्त में बड़ी धांधली सामने आ रही है। राम लाल ठाकुर ने कहा अगर तथ्यों की बात करें तो राम जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर के लिए 12080 वर्ग मीटर जमीन 18.50 करोड़ रुपये में खरीदी गई, जबकि उसके बगल में 10370 वर्ग मीटर जमीन सिर्फ 8 करोड़ रुपये में खरीदी गई है। एक अन्य जमीन 2 करोड़ में खरीदी गई, फिर उसी जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदा जाता है यह बड़ी चौकानें वाली बात है। इससे साफ पता चलता है कि जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार किया गया है। जबकि बगल की जमीनों की कीमत काफी कम है। राम लाल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कहा ”अगर 8 करोड़ में 10370 वर्ग मीटर जमीन खरीदने के रेट को सही मान लें तो भी 18.50 करोड रुपये में करीब 26000 वर्ग मीटर जमीन खरीदी जा सकती थी लेकिन वह नहीं हुआ। यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण हेतू आर.एस.एस, भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य सम्बंधित संस्थाओं ने मंदिर निर्माण हेतू लोंगो से आस्था के नाम पर चंदा इक्क्ठा किया था। तो ऐसे में यह संस्थाएं जो कैसे लोंगो को क्या मुँह दिखाएगी। राम लाल ठाकुर ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण में जमीन घपले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत ही हुआ था। इसलिए उसकी यह न केवल कानूनी बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा एक जमीन की खरीददारी में बड़ा घपला हुआ है। अयोध्या की एक जमीन को 18 मार्च 2021 को दो लोग 2 करोड़ रुपए में खरीदते हैं। उसके बाद वही जमीन 2 दिन बाद 18.5 करोड़ में खरीदी जाती है। उन्होंने कहा कि मीडिया से आई जानकारी से राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी की ओर से भी ट्रस्ट के संचालन में मनमानेपन व अपारदर्शिता का आरोप लगता रहा है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति से प्रेरित होकर भगवान राम के मंदिर के लिए चढ़ावा दिया। हमारी कई सारी माताओं व बहनों ने भगवान राम और माता सीता के प्रति श्रद्धा में अपनी जमापूँजी को उनके चरणों में अर्पित कर दी है। राम लाल ठाकुर ने कहा श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री जी ने किया था। प्रधानमंत्री जी के बहुत करीबी लोग इसमें ट्रस्टी हैं। प्रधानमंत्री जी की जिम्मेदारी है कि प्रभु श्री राम के नाम भक्तों द्वारा चढ़ाई गई पाई-पाई का इस्तेमाल आस्था से जुड़े सामूहिक कार्य में हो, न कि किसी घोटाले में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *