आवाज ए हिमाचल
………बबलू गोस्वामी
26 अक्तूबर, नादौन ( बड़ा): पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा । यह शब्द नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष रनेश राणा ने नादौन में आयोजित बैठक में कहे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांगों को पूरा करवाने के लिए यूनियन लगातार संघर्ष कर रही है। इसमें से कुछ मांगे सरकार द्वारा मान ली गई हैं, जबकि बाकी बची मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। राणा ने कहा कि इस बार प्रदेश स्तरीय प्रैस दिवस हमीरपुर में मनाया जा रहा है, जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस विशेष तौर पर आ रहे हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य राज्यों से भी यूनियन के पदाधिकारी यहां पहुंचेंगे। बैठक के दौरान इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा करके आगामी रूपरेखा बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में यूनियन के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र देव आर्य ने संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर करवाए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी तथा यूनियन की आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान यूनियन के नादौन इकाई अध्यक्ष निष्पक्ष भारती ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि हमीरपुर में प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नादौन इकाई पूर्ण सहयोग करेगी। बैठक में यूनियन की ओर से रनेश राणा ने पत्रकारों को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने रनेश राणा तथा जोगेंद्र देव आर्य का नादौन पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन की जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ पंकज राणा, उपाध्यक्ष नादौन पंकज वर्मा व मुकुंद शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र गोस्वामी, कोषा अध्यक्ष महेश कपिल, सह सचिव अनुज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।