पट्टा मह्लोग पीएचसी में नहीं मिलेगी 24 घंटे की मेडिकल सुविधा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

21 जननवरी।स्वास्थ्य खंड चंडी के अंतर्गत पट्टा मह्लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन ने इस स्वास्थ्य संस्थान के समय को 24 घंटे से परिवर्तित करके सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक के आदेश जारी किये हैं।नए आदेशो की बजह से आम जनता में विभाग और सरकार के प्रति रोष है।

ग्राम पंचायत पट्टा बाडीयाँ की प्रधान रंजना , उप प्रधान नेकराम ,अनिल , प्रज्ज्वल ,श्याम लाल वार्ड मेम्बर चमन लाल ,चन्द्रकान्ता , देवी लाल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के मध्यम से जानकारी देते बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हांडा कुण्डी के प्रवास के दौरान पट्टा पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनाने की घोषणा के बाद आज तक इस स्वास्थ्य संस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ही स्टाफनअपनी सेवाएँ दे रहा है और अब इस स्वास्थ्य संस्थान में 24 घंटे की सेवा को बंद करके स्थानीय लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

अब यदि शाम 4 बजे के बाद कोई ज्यादा बीमार हो जाए या कोई अनहोनी घट जाये तो ऐसे में लोगों को मरीज को चंडी यव फिर नालागढ़ ले जाना पड़ेगा ,जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है ।ग्राम पंचायत के उपप्रधान नेक राम र ने बताया कि खलग गांव के एक मरीज़ को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते सुबह 3.45 पर पट्टा के स्वास्थ्य केंद्र जांच के लिए लाया गया पर समय परिवर्तन आदेशों के चलते उसका प्राथमिक उपचार न होने के कारण उसे उसी हालत में चंडी ले जाना पड़ा जिसके चलते मरीज़ और उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पडा।

स्वास्थ्य विभाग सोलन द्वारा जारी इन आदेशों के प्रति जनता में बहुत रोष है लोगों ने विभागीय अधिकारियों और सरकार से इन आदेशों को वापिस लेने की बात कही है ।इस सन्दर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते पहले ही स्टाफ की भरी कमी है पर फिर भी पट्टा मह्लोग के इस संस्थान में PHC लेवल के स्टाफ के साथ 24 घंटे की सेवाएँ दी जा रहीं थीं पर अचानक से कोरोना संक्रमण का ग्राफ एकदम से बढ़ रहा है और उनके विभाग के लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो गए हैं जिसमें 26 चिकित्सक भी शामिल हैं। ऐसी सूरत में पूरे जिला में सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ देने के चलते फिलहाल पट्टा मह्लोग सीएचसी के समय को अस्थायी रूप से परिवर्तित करने के आदेश दिए हैं ।उन्होंने जनता से इस विकट घडी में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *