आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
9 मई। हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रमेश चौहान ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने का कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा की अगर आने वाले एक हफ़्ते में पट्टिका दोबारा न लगाई गई तो प्रदेश कांग्रेस समेत कसौली ब्लॉक कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
रमेश चौहान परवाणू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कसौली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, पार्षद मोनिशा शर्मा, चंद्रावती देवी, पूर्व पार्षद हरीश आज़ाद, संदीप चौहान, संजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
चौहान ने कहा की 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी शिलान्यास पट्टिका को तोड़ फोड़ दिया है, लेकिन सरकार व विभागीय अधिकारी इस बारे कोई कार्यवाही नहीं कर रहे।
रमेश चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री ने परवाणू से 4 मई को डिजिटल तौर पर कुम्मारहट्टी के नज़दीक स्थापित जिस कुष्ठ रोग अस्पताल का उद्घाटन किया था उसकी उद्घाटन पट्टिका आज तक नही लग पाई है।
उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने इस अस्पताल का वर्ष 2017 में शिलान्यास किया था व इस अस्पताल के निर्माण के लिए 5 करोड़ रूपए की व्यवस्था भी बजट में की थी, अतः उनकी शिलान्यास पट्टिका भी मुख्यमंत्री की उद्घाटन पट्टिका के साथ बराबर में लगनी चाहिए। उन्होंने कहा की यदि ऐसा नही होता है तो संबंधित अधिकारी इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे।