आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। उप तहसील पझौता में 9 दिवसीय देवी भागवत आरंभ हो गया है। इस देवी भागवत का शुभारंभ पुराण स्वागत के साथ हुआ। इस भागवत का आयोजन कमेटी मां नगर कोटी मंदिर शाया द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से किया जा रहा है।
कमेटी के सदस्य राजेश भंडारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस देवी भागवत का आयोजन विश्व की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा विश्व शांति व क्षेत्र की सुख स्मृद्वि व आम जन मानस के कल्याण हेतू किया जा रहा है। देवी भागवत का शुभारंभ पुराण स्वागत के साथ हुआ इस नौ दिवसीय देवी भागवत मे प्रतिदिन पुराण का मूल पाठ, पुर्वागं पूजन, भजन कीर्तन, कथा प्रवचन, आरती व प्रसाद वितरण का आयोजन रहेगा तथा नौ दिनों तक कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का व्याख्या आर्चाय सुभाष शर्मा द्वारा किया जा रहा है।