पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब, हिन्दू नेताओं ने सरकार पर बोला हमला

Spread the love

लुधियाना। अमृतसर में गत दिवस हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े गोलियां मारकर कत्ल की घटित हुई घटना के बाद पंजाब में दो प्रमुख धर्मों व वर्गों में एक नई तरह की तकरारबाजी शुरू हो गई है और इससे पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब होने की स्थिति सामने आ गई है। इस पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे भविष्य के माहौल के लिए ठीक नहीं बताया है।

पंजाब में हिंदूओं की सुरक्षा खतरे में: महंत पुरी

संगला शिवाला के महंत नारायण पुरी ने कहा कि इस घटना ने 90 के दशक को याद करवा दिया है, तब भी पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक लाला जगत नारायण की हत्या के साथ ही पंजाब में काले दौर की शुरूआत हुई थी, बाद में कई हिंदुओं को इसमें अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी थी। आज फिर से पंजाब उसी दहलीज खड़ृा हुआ है, इस पर केन्द्र सरकार को तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए।

सीएम भगवंत मान को नहीं पंजाब की फिक्र

शिवसेना हिंदोस्तान इंडस्ट्री सैल के पंजाब प्रधान बॉबी मित्तल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार पंजाब में लॉ एंड आर्डर को काबू रखने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सी.एम. भगवंत मान को पंजाब की कोई फिक्र नहीं, बल्कि वो सिर्फ आप की सरकारें अन्य राज्यों में गठित करने के लिए जोर लगा रहे हैं।

पंजाब में माहौल खराब है: डावर

लुधियाना सैंट्रल से पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र डावर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को गुमराह करके सरकार बनाई है, जिसके अब परिणाम सामने आने लगे हैं। यह घटना बेहद निंदनीय है और इससे साफ होता है कि पंजाब के आपसी भाईचारे को आग लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *