आवाज़ ए हिमाचल
02 जून । पंजाब में ब्लैक फंगस के मंगलवार को 19 नए मरीज भी सामने आए जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के 300 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 43 मरीजों की मौत हो चुकी है और 234 मरीजों का इलाज चल रहा है। 23 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई है।
राज्य में इस महामारी के सबसे ज्यादा 48 मामले लुधियाना में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा 8 मौतें जालंधर में दर्ज की गई हैं। पटियाला में भी ब्लैक फंगस का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 4 नए ब्लैक फंगस के मामले सामने आए।