आवाज़ ए हिमाचल
मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पंजाब की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं, आरसीबी वापसी करने उतरेगी। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है।
सीजन में तीन जीत और दो हार के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में छह पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं, आरसीबी दो जीत और तीन हार के बाद आठवें क्रम पर है। उसके चार अंक हैं। पंजाब की टीम अगर इस मुकाबले में आरसीबी को हरा देती है तो उसके आठ अंक हो जाएंगे। वह गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से आगे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी हेड टू हेड
पंजाब और आरसीबी के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो 30 मैचों में पंजाब आगे है। उसने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, आरसीबी को 13 मैचों में जीत मिली है। पिछले छह मुकाबलों की बात करें तो पंजाब ने आरसीबी को पांच बार हराया है। हालांकि, मोहाली में आरसीबी का रिकॉर्ड बेहतर है। उसने यहां पंजाब के खिलाफ सात में चार मैच जीते हैं।