आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पंजाब की लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को जॉब देगी। 23 जुलाई 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से पंजाब की आईटीसी लिमिटेड नामी कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक, मोटर मैकेनिक व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 23 जुलाई 2022 को पंजाब की नामी कंपनी आईटीसी लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही हैं। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर पीएफ, ईएसआई को काटकर 10,700 रुपए मासिक सैलरी देगी। इसके साथ-साथ कंपनी मेडिक्लेम पॉलिसी, ट्रांसपोर्ट सुविधा, सब्सिडाइज फूड,दो यूनिफार्म ,सेफ्टी शूज, 15 कैजुअल लीव और 12 मेडिकल लीव, नेशनल और फेस्टिवल हॉलिडे, (अवार्ड) पूर्व रोजगार और पीरियोडिक हेल्थ चेक अप फैसिलिटी उपलब्ध करवाएगी l उन्होंने बताया कि इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2017 से 2021 तक हो (एससीवीटी – एनसीवीटी) वही इस में भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी एक से 3 साल के लिए अप्रेंटिस के तौर पर रखेगी उसके उपरांत उन्हें परफॉर्मेंस के हिसाब से नियमित भी करेगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल जी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस दिन युवा अपना 10वीं, 12वीं, तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां और 3 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं कि हर साल सैलरी में मानदेय बढ़ेगा। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा । उन्होंने बताया कि 10 बजे के बाद जो भी अभ्यार्थी कैंपस के लिए आएगा उन्हें इस कैंपस में भागीदार नहीं बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी बिस्कुट, नूडल्स, जूस,आटा, फिंगर स्नेक का कार्य करती है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी खाली 16 रिक्त पदों को भरेगी।