आवाज़-ए-हिमाचल
……….स्वर्ण राणा,नूरपुर
31 अक्टूबर : पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों ने वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया को ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।न्यू पेशन स्कीम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजिंदर मन्हास और
प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में सौंपे इस ज्ञापन में संघ ने पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक से पहले मंत्री राकेश पठानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान इस विषय को कैबिनेट में रखने की बात कही थी।इसी के चलते जहां एनपीएस कर्मचारियों ने जहाँ उनका धन्यवाद किया वहीं उनके कैबिनेट मंत्री बनने पर भी बधाई दी।राजिंदर मन्हास ने कहा कि अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा है
कि वो मानते है कि पेंशन बहाली केंद्र का विषय है लेकिन 2009 की केंद्र की अधिसूचना है जिसमें किसी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन सुबिधा दी जाए।ऐसे में प्रदेश सरकार उस अधिसूचना को लागू करे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों को प्रदेश सरकार कम से कम वो लाभ तो दे जो केंद्र सरकार की अधिसूचना में है।
उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य भी अपने कर्मचारियों को यह लाभ दे चुके है तो फिर प्रदेश के एक लाख कर्मचारी इस सुबिधा से वंचित क्यों है?जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में अगर किसी एनपीएस कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका परिवार जहाँ एक पचास हजार वेतन लेने वाला सदस्य खो देता है वही पचास हजार की जगह मात्र एक हजार से दो हजार रुपये की पेंशन रूपी नाममात्र सुबिधा सरकार से ले रहा है।
उन्होंने कहा कि जहाँ इस मंहगाई के दौर में अच्छा खासा वेतन लेने वाला कर्मचारी अपने परिवार को बेहतर सुबिधा नही दे पा रहा है तो उसका परिवार का एक से दो हजार रुपए में कैसे गुजर बसर होगा यह अपने आप में सोचने वाला विषय है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि वो प्रदेश सरकार से मांग करते है कि वो उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए प्रदेश के एक लाख कर्मचारियो और उनके परिजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह उचित लाभ दें।