आवाज़ ए हिमाचल
बड़सर। हाई कोर्ट में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की गई है। जालसाजों में झांसे में आकर युवक के साढ़े पांच लाख रुपए गंवा दिए। युवक अपने रिश्तेदारों के माध्यम से ही कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया, जिन्होंने इसे हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का वादा किया तथा इसकी एवज में साढ़े पांच लाख रुपए मांगे। नौकरी की चाह में शातिरों के खाते में 40 हजार रुपए डाले गए तथा बाकि के लाखों रुपए कैश के तौर पर दिए गए। लाखों रुपए लेने के बाद शातिरों ने न तो नौकरी दिलवाई और न ही पैसा वापस किया। ऐसे में युवक को पता चल गया कि उसके साथ ठगी हो गई है।
अब मामला पुलिस थाना बड़सर में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विकास खंड बिझड़ी के गांव बिहडू के युवक ने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है कि शांति देवी निवासी प्रेम नर्सरी सैनिक रेस्ट हाउस नजदीक बस स्टैंड जिंद हरियाणा, नीलम सैनी व गौरव सिंह ने इसे पटना हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही थी। नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर पांचलाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। नौकरी न मिलने पर जब पैसा वापस मांगा, तो वे आनाकानी करने लग पड़े। पीडि़त के पिता ने कहा कि उनका हरियाणा के इन शातिरों से किसी रिश्तेदार के माध्यम से ही संपर्क हुआ था। 40 हजार उनके खाते में तथा बाकी राशि कैश दी गई थी।
बड़सर पुलिस थाना के प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शातिरों में झांसे में न आएं। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।