आवाज़ ए हिमाचल
27 मार्च। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक (मंडी) में रैगिंग मामले में बल्ह पुलिस ने शुक्रवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 20 छात्राओं के बयान दर्ज किए। शनिवार को और छात्राओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस मामले में पुलिस द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं से भी पूछताछ करेगी। पीडि़त छात्रा से शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।
प्रारंभिक पूछताछ में पीडि़ता ने उस पर फब्तियां कसने वालोंं को पहचानने से इन्कार कर दिया था। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की इस छात्रा के अभिभावकों ने कॉलेज के ट्यूटर पर उनकी बेटी को प्रताडि़त करने तथा द्वितीय वर्ष के छात्रों को उस पर फब्तियां कसने का आरोप लगाया है।एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपित ट्यूटर को छात्रा के सेक्शन से प्रभार मुक्त कर दिया था। डीएसपी लीव रिजर्व मंडी अनिल पटियाल का कहना है मामले की जांच चल रही है। शुक्रवार को 20 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं।