आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
26 जनवरी। 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कांगड़ा जिले के नूरपर उपमंडल में संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में सादगी से मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी श्री अनिल भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस की टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने किया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन द्वारा इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा भीड़ को इकठ्ठा ना करने का निर्णय लिया गया था।
एसडीएम ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया, वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया।
एसडीएम ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी एहितयात बरतने की अपील की।
ये रहे मौजूद
डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नायब तहसीलदार देस राज, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, बीटीसी स्कूल की प्रिंसिपल चंद्ररेखा शर्मा, एसएचओ कल्याण सिंह,नूरपुर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अरविंद डोगरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।