: दो दिवसीय उत्सव का कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने किया शुभारम्भ
: स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का, इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन और विशाल चम्बयाल HPSIDC भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर में राज्यस्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ हुआ। इस दौरान चौगान से लेकर बृजराज स्वामी मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। मंत्री चौधरी चन्द्रकुमार ने मंदिर में श्री कृष्ण के चरणों मे पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।किला मैदान में स्थापित इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बृजराज स्वामी मंदिर में शीश नवाया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस पवित्र दिवस पर नूरपुर में आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि बहुत निम्न स्तर से इस उत्सव की शुरुआत 1995 में स्वर्गीय राकेश महाजन ने की थी और आज उनके अथक प्रयासों से और श्रद्धालुओं की आस्था से यह उत्सव राज्य स्तरीय उत्सव का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का अपना ही इतिहास है जिसमें इस मंदिर में स्थापित कृष्ण के साथ मीरा की मूर्ति विराजमान है। मंदिर में कृष्ण भगवान की मूर्ति वही मूर्ति है जिसकी पूजा मां मीराबाई किया करती थी। ऐसे में इस मंदिर का महत्व अपने आप बढ़ जाता है। चन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन लोगो की श्रध्दा से जुड़े होते है और ऐसे आयोजन राजनीति से ऊपर उठकर होने चाहिए।
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए एसडीएम नूरपुर, एसपी नूरपुर और मंदिर प्रबंधन कमेटी का आभार जताया।