आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। तहसील ब्राह्मण सभा नूरपुर द्वारा सभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप में 50 के लगभग लोगों को चिकित्सा संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जानकारी देते हुए क्लब के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि तहसील ब्राह्मण सभा द्वारा क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्लब द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन सभा के विनय गली स्थित भवन में आयोजित किया गया।
इस कैंप में 50 के लगभग लोगों ने विभिन्न रोगों और उनके उपचार संबंधी जानकारी हासिल की। इस कैंप में सेवानिवृत सीएमओ होम्योपैथी डॉ. बोध चंद्र शर्मा ,स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाफ नर्स सुलक्ष्णा देवी, सतिंदर शर्मा व परवीन शर्मा ने अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई। इस मौके पर लोगों को सभा द्वारा फल व मास्क वितरित कर कोरोना महामारी बारे भी जागरूक किया गया। समारोह के दौरान क्लब के प्रधान इंद्र शर्मा, राजेंद्र दत्ता, पूर्व प्रधान मनमोहन शर्मा, कमल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, संजय पंजोलिया, प्रदीप कौशल, सुरेंद्र मोहन शर्मा, मोहिंदर शर्मा, दविंदर शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, वरुण शर्मा, मनोहर शर्मा व नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा विशेष रूप रूप से उपस्थित रहे।