आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
5 जनवरी।10 जनवरी को स्थानीय नगर निकाय के लिए होने वाले मतदान हेतु आज मंगलवार को स्थानीय नगर परिषद हॉल में नूरपुर नगर परिषद के 9 वार्डों के लिये तैनात सभी पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित करवाई गई। इस पूर्वाभ्यास में 60 पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर तथा तहसीलदार सुरभि नेगी भी उपस्थित रहीं।
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम को इस्तेमाल करने की संपूर्ण प्रक्रिया, मतदान के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद एवम शंका को दूर करने सहित इसके तुरन्त निपटारे पर जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि अंतिम चुनावी पूर्वाभ्यास आठ जनवरी को नगर परिषद हॉल में आयोजित किया जाएगा तथा उसी दिन सभी पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुगम, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
ये रहे मौजूद.
इस मौके पर मतदान पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी इंजीनियर देविंदर राणा, जेएस राणा, ईवीएम विशेषज्ञ अनूप उप्पल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।