आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, शाहपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस” के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय स्वयंसेवी, रोवर्स और रेंजर्स और भूगोल विभाग के छात्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने की। इस कार्यक्रम में उन्होंने आपदा के प्रभाव तथा उन्हें कम करने के उपायों से छात्रों को अवगत कराया। इस उपलक्ष में डॉ. सत्य प्रकाश एवं प्रोफेसर सुरजीत कुमार ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय आपदा निम्नीकरण के बारे में जानकारी दी और साथ में बताया की किस तरह से हम लोग अपने जीवन में आपदाओं से बच सकते हैं, इन सारी स्थितियों पर विचार विमर्श किया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मनजीत, प्रोफेसर किरण वाला, डॉ. सोहन कुमार, डॉ अनिल कुमार, प्रोफेसर शिव कुमार, प्रोफेसर रोहित, प्रोफेसर मनोज आदि उपस्थित रहे।