नाला पार करते पानी के तेज बहाव में बह गए चचेरे भाई, एक की मौत; दूसरा लापता, थुरल में भूस्खलन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

16 सितम्बर।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के शिवाबदार इलाके के सुमानाले में तेज बहाव में दो चचेरे भाई बह गए। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सुमा गांव के 15-16 लोग सायर पर्व पर देवता शुकदेव ऋषि थट्टा का आशीर्वाद लेने मंदिर गए हुए थे। जब ये लोग वापस आ रहे थे तो करीब सात बजे सुमानाले में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस नाले पर लकड़ियां डालकर अस्थायी पुल बनाया गया था जो कि अचानक टूट गया। इससे दोनों चचेरे भाई नाले के तेज बहाव में बह गए। बाकी लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत प्रभाव से सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसमें से एक शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जिसका शव मिला है उसकी पहचान प्रेम सिंह (48) के रूप में हुई है जोकि सुमा गांव का रहने वाला है। मनोहर लाल (43) अभी तक लापता है। यह भी सुमा गांव का ही रहने वाला है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।सोन खड्ड में बाढ़ आने के चलते बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल की धरातल मंजिल पानी में डूब गई। हॉस्टल में रह रहे करीब 200 बच्चों की सांसें रातभर अटकी रहीं। डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्टाफ भी सहमा रहा। सभी ने जागकर रात बिताई। जलभराव होने से स्थानीय प्रशासन तत्काल बचाव और राहत कार्य के लिए पहुंचा। डीएसपी संजीव सूद की अगुवाई में दल पहुंच गया। फायर ब्रिगेड समेत अन्य सुरक्षा उपकरण के साथ टीमें रात दो बजे ही स्कूल परिसर में तैनात रहीं। बाढ़ से स्कूल मैदान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इधर, स्थानीय भाजपा नेता रजत ठाकुर ने बताया कि बाढ़ ने धर्मपुर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाईपास से लेकर बाजार तक पानी ने तबाही मचाई। दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। हुक्कल से लेकर शिव दवाला, कलसवाई, लोअर बाजार धर्मपुर, कांढापत्तन तक तबाही मची है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग बता रहे हैं कि साल 1962 के बाद पहली बार खड्ड का यह रूप देखने को मिला है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को बचाव व राहत पहुंचाने के लिए धर्मपुर भेजने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *