आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
15 मार्च। पहाड़ी क्षेत्र साईं, जोकि 5 पंचायतों का केंद्र बिंदु है इस क्षेत्र में जो बस नालागढ़ से बद्दी ग्रेड और सारी आती थी वह बंद होने के कारण लोग बहुत परेशान है। लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र के अधिकतर लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कंपनियों में काम करने के लिए जाते थे परंतु इस बस को बंद करने से हमारे क्षेत्र की समस्या बढ़ गई है, क्योंकि ग्रेड के बाद लगभग 45 गांव इस संपर्क मार्ग से जुड़े हैं, जिनको आने-जाने के लिए उस बस के अलावा कोई भी सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म की सराहना, कहा- ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए
भारतीय किसान संगठन साईं जॉन के अध्यक्र सूबेदा मेजर दर्दी व भारतीय किसान संगठन के प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य राम ने हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि हमारे इस पिछड़ी पंचायत में लोगों को आने-जाने के लिए वह अपनी सब्जियों व फसलों को बेचने के लिए इस क्षेत्र के किसान साईं से बाया ग्रेड नालागढ़ बस में जाते थे परंतु इस बस के बंद होने से हमारे इस दोनों क्षेत्र के गरीब किसान बहुत दुखी हैं।
उन्होंने सरकार से निवेदन किया है की जो 12 बजे नालागढ़ से ग्रेड बाया साईं बस चलती थी उसे भी जल्दी से चलाया जाए और हमारे क्षेत्र को जिला से जोड़ने के लिए सोलन से बाया पट्टा ग्रेड होकर साइको नई बस सुविधा चलाई जाए, जिसे हमारे क्षेत्र के गरीब किसान आसानी से यातायात की सुविधा ले सके। इस संबंध में जब आर एम नालागढ़ से हुई तो उन्होंने कहा कि 18 तारीख तक जो बस दोपहर में चलती थी उसे शुरू कर दिया जाएगा।