नालागढ़ गोलीकांड: पुलिस ने दिल्ली से हथियार सहित दबोचे बंबीहा गैंग के 3 बदमाश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 शांति गौतम, बीबीएन। नालागढ़ कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाए गए कैदी को छुड़ाने के लिए फायरिंग करने वाले बंबीहा गैंग के बदमाशों को हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। हिमाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सहयोग से फायरिंग में शामिल बंबीहा गैंग के 3 बदमाशोंं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इन बदमाशों के हवाले से दो हथियार भी बरामद हुए है। तीनों बदमाश दिल्ली पुलिस के पास आठ सितंबर तक रिमांड पर है, रिमांड पूरा होते ही नालागढ़ पुलिस इन्हें हिमाचल ले आएगी।

पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि यह बदमाश बंबीहा गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ सन्नी को कोर्ट से छुड़ाने आए थे, लेकिन अजय तक कोड मैसेज न पहुुंचने की वजह से उनकी उसे छुड़ाने की कोशिश नाकाम रह गई। दरअसल जब बदमाशों ने फायरिंग की अजय कोर्ट से बाहर भागने की बजाए कोर्ट के अंदर की तरफ भाग गया। इस बाबत बंबीहा गैंग के गैंगस्टर कौशल चौधरी के हवाले से सोशल मीडिया पर भीं यही दावा किया था कि उनके लोग अजय को छुड़ाने नालागढ़ आए थे।

जानकारी के मुताबिक विगत 29 अगस्त को नालागढ़ कोर्ट में दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एएसपी नालागढ़ अमित यादव व डीएसपी बददी नवदीप सिंह की अगवाई में एसआईटी का गठन किया, जिसके अंतर्गत तीन टीमों ने पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी। इसी मामले की जांच के दौरान मोबाइल टावर के डंप डाटा और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर बदमाशों के बारे में मिले अहम सुरागों को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से भी साझा किया गया, जिसके बाद बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को किसी अन्य मामले में गिरफ्त में ले लिया। इसी बीच हिमाचल पुलिस से मिली जानकारी के बाद इनकी संलिप्ता नालागढ़ गोलीकाड़ में भी पाई गई, दिल्ली पुलिस इनके हवाले से दो हथियार भी बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान विक्की व वकील निवासी कैथल व परगट सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों आरोपी आठ सितंबर तक दिल्ली पुलिस के पास रिमांड पर हैं, रिमांड पूरा होते ही इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर नालागढ़ लाएगी।

एसपी बद्दी मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए बताया कि नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, इस मामले में दिल्ली पुलिस के सहयोग से तीन बदमाशों विक्की , वकील व परगट सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आठ सितंबर तक दिल्ली पुलिस की हिरासत में है, इसके बाद इन्हें नालागढ़ लाया जाएगा। इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *