आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
18 मई। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में 28 मई से शुरू होने बाले भोंदूशाह मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ये बात ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक राज ने आज एक विशेष वार्ता के दौरान कही।
प्रधान ने बताया कि कोरोना काल के चलते भोंदूशाह मेला पिछले 2 वर्षों से आयोजित नहीं हो पाया है, लेकिन इस बार मेले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
प्रधान ने कहा कि इस बार गर्मी के अधिक पड़ने के कारण मेले में बाहर से आने बाले व्यपारियों की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। उन्हें पानी एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत कोई कमी नहीं आने देगी। जिस स्थान पर मेला आयोजित होगा बहाँ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेले में शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन से पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 मई को विधिवत रूप से फकीर बाबा भोंदूशाह की मजार पर चादर चढ़ाकर झण्डा रस्म अदा की जाएगी और 28 ओर 29 मई को कस्बा बड़ा में धूमधाम से मेला मनाया जाएगा।